Now you can Subscribe using RSS

Submit your Email

Tuesday 24 May 2016

विश्वास

Unknown

रंजन अपने कालेज का बहुत ही मेधावी छात्र था।हर साल कालेज से उसे gold medal मिलाता ।कोई भी competition कालेज में हो या कालेज से बाहर रंजन हमेशा जीत कर आता।
रंजन स्वभाव का बहुत ही अच्छा लड़का था।
प्रत्येक अध्यापकों का सम्मान करता और उनके आज्ञा का पालन करता
सभी छात्र भी उसके अच्छे स्वभाव के कारण उसे  पसंद करते।

एक बार कई कालेजों का group अपने अपने अध्यापको के साथ शैक्षणिक भ्रमण पर एक साथ निकला
उसमे रंजन का कॉलेज भी शामिल था।यात्रा के लिये समुद्री जहाज का चयन किया गया।

यात्रा नियत समय पर प्रारम्भ हो गयी ।सभी छात्रों में खुशी का माहौल था।
रंजन के अच्छे स्वभाव के कारण दूसरे कालेज के लोग भी उसे पसंद करने लगे।


इसी बीच राहुल नाम के लड़के से रंजन की दोस्ती हो गयी।
कुछ ही देर में दोनों में गहरी दोस्ती हो गयी।अब दोनों साथ में टिफिन share करते ,साथ में घूमते और साथ में ही रहते।
इसी दौरान रंजन ने अपने पास ₹ 9000 होने की जानकारी राहुल को दे दी।
पैसे की बात सुनकर राहुल के मन में खोट गया।अब राहुल पैसे को हथियाने के बारे में सोचने लगा

काफी सोचने के बाद राहुल ने अध्यापक से शिकायत किया कि किसी ने उसके ₹ 9000 चुरा लिया है।
इस पर अध्यापक ने कहा की तुम चिंता मत करो अभी सभी लोग जहाज पर ही है कोई बाहर नही गया है ,जिसके पास पैसा होगा चेक करने पर पता चल जायेगा।

सभी अध्यापक बच्चों के सामान की तलाशी लेने लगे।
सभी बच्चों का सामान तो check तो किया गया लेकिन रंजन के सामान की तलाशी किसी अध्यापक ने नहीं लिया क्योकि सभी रंजन के स्वाभाव को जानते थे।
परंतु रंजन ने अध्यापकों से कहा कि आप लोगो को मुझ पर विश्वास है ,पर शायद राहुल को ना हो इसलिए आप लोग मेरे भी सामान की तलाशी लें।

अंत में रंजन के सामान को भी check किया गया लेकिन as expected रंजन के पास से भी पैसा नही मिला, तो अध्यापकों ने सोचा शायद राहुल झूठ बोल रहा हो।

कुछ देर बाद राहुल रंजन के पास मुँह लटकाये हुए आया और sorry बोलते हुए कहा मुझे माफ़ करदो दोस्त मैं पैसे के लालच में आकर ये सब नाटक किया।

रंजन ने किसी बात का मलाल ना रखते हुये राहुल को माफ़ कर दिया, और बोला की अब तुम जरूर जानना चाहोगे कि मैंने पैसा क्या किया??

तो मैं तुम्हे बता दू कि पैसा मैंने समुद्र में फेक दिया।

राहुल- समुद्र में फेंक दिया!!!

रंजन- हाँ समुद्र में फेंक दिया ,क्योकि पैसा तो दोबारा आजायेगा लेकिन इज्जत एक बार चला गया तो दोबारा नहीं आयेगा।

Moral

इस कहानी से हमें  शिक्षा मिलती है कि हमें किसी पर भी तुरंत उसके लुभावने बातों को सुनकर विश्वास नही कर लेना चाहिये।पहले उसके बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए फिर उस पर भरोसा करना चाहिये।

धन्यवाद




Unknown / Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comment:

Post a Comment

Post पढ़ने के बाद अपना प्रतिक्रिया comment के माध्यम से जरूर दें।इससे हमे आप की सहायता करने में मदद मिलेगी ।
धन्यवाद।

Latest Tips And Tricks

Coprights @ 2017, www.5ty5.com